रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- प्रधानमंत्री समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए प्रयासरत है। प्रदेश मे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राज्य की भाजपा सरकार के सुशासन और विकास की नीति और जनकल्याण के कार्यो से आमजन का भाजपा पर विश्वास बढ़ा है। ये बातें लोकसभा प्रत्याशी अतुल गर्ग ने शाहपुर, भिक्कनपुर, दुहाई आदि गांव के दौरे के दौरान गांव वालों की सभा को संबोधित करते हुए कहीं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृव में चल रही भाजपा सरकार की प्रंशसा करते हुए समाज के हर वर्ग गरीब, किसान दलितों पिछड़ों को आगे बढ़ाने के साथ ही सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के नारे को चरितार्थ किया है।
चाहे वह प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय, उज्जवला योजना, सभी में बिना किसी भेदभाव के हर वर्ग को लाभ पहुंचाने का कार्य भाजपा सरकार ने किया है। उन्होंने कहा एक-एक वोट हमारे लिए कीमती है। कार्यकर्ताओ और समर्थकों की ओर से कोई भी घर छूट न पाए जहां पर भाजपा कार्यकर्ता के रूप वह गया न हो । चुनाव प्रचार के दौरान सभा के मंच से मुरादनगर विधानसभा के विधायक अजीत पाल त्यागी, ब्लॉक प्रमुख राहुल चौधरी , महानगर मीडिया प्रभारी प्रदीप चौधरी आदि ने गठबन्धन प्रत्याशी अतुल गर्ग को अधिक से अधिक मतदान कराकर एतिहासिक जीत दिलाने की अपील की । सभा में मौजूद ग्राम प्रधान, पूर्व प्रधान, बीडीसी सदस्य सहित सभी ग्राम वासियों ने एक सुर में कहा चलेगा नल खिलेगा कमल।