रिपोर्ट :- विकास शर्मा
हरिद्वार :- तीर्थ नगरी हरिद्वार में गर्मियों का सीजन शुरू होते ही उत्तराखंड में चुनाव के बाद वीकेंड में यात्रियों का बड़ी संख्या में आवागमन आरंभ हो चुका है। जिसके कारण हरिद्वार शहर में यात्रियों और आम जनता को जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है। हरिद्वार में यात्रा सीजन में आम जनता और यात्रियों के लिए जाम की समस्या से अभी तक शासन प्रशासन द्वारा कोई स्थाई समाधान नहीं ढूंढ पाया है। हरिद्वार में सीजन के दौरान बाजार यात्रियों से गुलजार तो रहते हैं। मगर यात्रियों के वाहनों से शहर में लगने वाले जाम से भी आम जनता को जूझना पड़ता है। अगले माह मध्य मई से आरंभ होने वाली चार धाम यात्रा की बुकिंग आरंभ हो चुकी है। ऐसा अनुमान है कि इस बार भी चार धाम यात्रा हेतु यात्री भारी संख्या में श्रद्धालु आएंगे।
हरिद्वार में वीकेंड में रविवार को दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और राज्य के अलग-अलग जिलों से श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचे। रविवार के अवकाश के चलते हरिद्वार के गंगा घाट श्रद्धालुओं से और पार्किंग वाहनों से भरी रही। सुबह से ही गंगा घाटों पर गंगा मैया के जयकारे गूंजते रहे। साथ ही साथ हरकी पैड़ी के निकट के बाजार मोती बाजार, बड़ा बाजार, अपर रोड बाजार,विष्णु घाट और रामघाट बाजार में भी श्रद्धालुओं की भीड़ रही। बाहर से आए हुए श्रद्धालुओं ने हर की पौड़ी तथा अन्य गंगा घाटों में गंगा स्नान कर पुण्य अर्जित किया।