रिपोर्ट :- अजय रावत
गाज़ियाबाद :- 6 अप्रैल को होने वाले पीएम रोड शो की अबोधपुर और ऐतिहासिक सफलता की तैयारी को लेकर भाजपा की एक विशेष बैठक के दौरान पीएम रोड शो का रूट सहित रोड शो का पूरा रोड मैप तैयार कर बेहतर से बेहतरीन के लिए चर्चा वार्ता की गई। पीएम रोड शो मालीवाड़ा से चौधरी मोड़ तक के रूट पर तय किया गया। जिसमें आगुंतकों के लिए पहुंचने का समय सांय 4 बजे से पहले का तय किया गया। पूरे रोड शो को 15 से 17 ब्लॉक में वर्गीकरण करते हुए भारतीय परिधान के साथ महिलाओं का ब्लॉक, दिव्यांग , खिलाड़ी, व्यापारी ब्लॉक सहित अन्य ब्लॉक रोड शो की शोभा बढ़ाने के लिए तैयार किए जाएंगे।
संगठन की ओर से पीएम रोड शो की सफ़लता की देख रेख क्षेत्रीय महामंत्री हरीश ठाकुर, मंत्री आशीष वत्स और लोकसभा की दृष्टि से पीएम रोड शो की सफ़लता के बाबत अपनी लोकसभा की टोली के साथ पूर्व महापौर आशु वर्मा कमान संभालेंगे। बैठक में सभी प्रमुख जिम्मेदारियों का आवंटन कर मौजूद कार्यकर्त्ता को संबंधित जिम्मेदारी की पूरी जानकारी दी गई। इस महत्वूर्ण बैठक में पूर्व महापौर आशा शर्मा, पूर्व निगम उपाध्यक्ष सुनील यादव,महामंत्री पप्पू पहलवान पूर्व पार्षद अनिल स्वामी सरदार एसपी सिंह गोपाल अग्रवाल सुशील गौतम, बॉबी त्यागी, संदीप त्यागी,राजेंद्र त्यागी, राजीव शर्मा, दिवाकर सिंघल, राजेंद्र तितौरिया, सचिन डेढ़ा, कामेश्वर त्यागी, रानीता सिंह धीरज शर्मा उदिता त्यागी पवन गोयल, संजय कश्यप राजेंद्र मित्तल, चमन चौहान, नीरज गोयल, अनिल सांवरिया, महिम गुप्ता, हिमांशु शर्मा, प्रतीक माथुर, नमित वार्ष्णेय ,राहुल बैंसला, ओम दत्त कौशिक, दयानंद बंसल आदि उपस्थित रहे।पीएम रोड शो में प्रयुक्त होने वाले रथ की जिम्मेदारी अनुज मित्तल, संदीप त्यागी तथा मीडिया की जिम्मेदारी प्रदीप चौधरी संभालेंगे।