रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- भाजपा के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा की अगवाई में भाजपा पश्चिम उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष सतेंद्र सिसोदिया ने लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा के संकल्प पत्र की खास खूबसूरती को लेकर प्रेस वार्ता का आयोजन किया। नवयुग मार्केट स्थित लोकसभा चुनाव कार्यालय पर पहुंचे क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सिसोदिया ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा का संकल्प पत्र गरीब महिला युवा सहित सर्व कल्याणकारी संकल्प पत्र है। संकल्प पत्र की खास खूबसूरती में कुछ खास अहम बिंदु शामिल किए गए हैं जिन में *मुद्रा लोन  अब 20 लाख रुपये*- बीजेपी ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के मिलने वाले लोन को 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख करने का वादा किया है. अगर भाजपा सरकार वापस सत्ता में आती है, तो योजना के तहत मिलने वाली लोन की रकम को दोगुना किया जाएगा।

गरीबों के लिए 3 करोड़ नए घर और बनाएंगे
भाजपा सरकार ने गरीबों को चार करोड़ पक्के घर बनाकर दिए हैं. अब उनकी सरकार तीन करोड़ घर और बनाने का संकल्प लेते हुए आगे बढ़ेगी. अभी तक सस्ते सिलेंडर घर-घर पहुंचाए हैं, अब पाइप से सस्ती रसोई गैस घर-घर पहुंचाने के लिए तेजी से काम किया जाएगा. 

70 साल से ऊपर के हर बुजुर्ग को आयुष्मान योजना का लाभ
अब भाजपा ने संकल्प लिया है कि 70 वर्ष की आयु से ऊपर के हर बुजुर्ग को आयुष्मान योजना के दायरे में लाया जाएगा. 70 साल से ऊपर का हर बुजुर्ग, चाहे वो गरीब हो, मध्यम वर्ग का हो या फिर उच्च मध्यम वर्ग से ही क्यों न हो, उन्हें 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी.
*दुनिया भर में तिरुवल्लुवर सांस्कृतिक केंद्र*-  तमिलनाडु के लोगों से जुड़ने की कोशिश करते हुए  आगामी लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद भाजपा की सरकार पूरी दुनिया में तिरुवल्लुवर सांस्कृतिक केंद्र बनाने की दिशा में काम करेगी।तिरुवल्लुवर एक प्रसिद्ध तमिल कवि और दार्शनिक थे।

ट्रांसजेंडर को भी आयुष्मान योजना में किया शामिल
ट्रांसजेंडर साथियों को बीजेपी ने पहचान देने का काम किया, अब उन्हें भी आयुष्मान योजना का लाभ दिया जाएगा.
*UCC और वन नेशन वन इलेक्शन का वादा*- क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सिशौदिया ने कहा  कि भाजपा ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव' पहल को लागू करने की दिशा में काम करेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि समान नागरिक संहिता राष्ट्रीय हित में है. एक राष्ट्र, एक चुनाव' के संकल्प के साथ आगे बढ़ने की बात करते हुए कहा कि भाजपा देश हित में समान नागरिक संहिता को लागू करने को देश के लिए अहम मानती है।
भाजपा के घोषणा पत्र में युवाओं, किसानों, महिलाओं, रेलवे सुविधाओं, संस्कृति संरक्षण के साथ भृष्टाचार के खिलाफ ठोस क़दम, समान नागरिक संहिता के लिए प्रतिबद्धता है।
भाजपा के घोषणा पत्र का सार निम्नवत है।
भारतीय डिजिटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर का दुनिया भर में विस्तार ।
घोषणा पत्र में कहा गया कि भारत के डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर को दुनिया भर में सराहा जा
रहा है। साथी देशों के साथ इस टेक्नोलॉजी को साझा करने की दिशा में काम होगा।
 योग और आयुर्वेद का दुनियाभर में विस्तार होगा।
सभी प्रमुख देशों में प्रमाणित पाठ्यक्रम प्रदान करने की दिशा में योग और आयुर्वेद संस्थानों को
सुविधा दी जाएगी। साथ ही योग और आयुर्वेद के लिए विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त प्रमाण पत्र की
व्यवस्था भी स्थापित किए जाएंगे।
भारत से अवैध रूप से ले जाई गई भारतीय मूर्तियों और कलाकृतियों को वापस लाया जाएगा।
विश्व के प्रमुख उच्च शिक्षण संस्थानों में शास्त्रीय भारतीय भाषाओं के अध्ययन की व्यवस्था ।
भारत की सांस्कृतिक विरासत का विकास।
भारतीय सभ्यता के स्मारकों को पुनर्जीवित किया जाएगा।
भारतीय सभ्यता के स्थलों और स्मारकों को पुनर्स्थापित और पुनर्जीवित करने के लिए अन्य देशों के
साथ सहयोग किया जाएगा।
भगवान राम की विरासत का संरक्षण और प्रचार किया जाएगा। राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के स्मरण दुनिया भर में उत्साह के साथ रामायण उत्सव मनाया जाएगा।
नशे के खिलाफ लड़ाई को और मजबूत किया जाएगा।
न्याय संहिता को शीघ्र से लागू किया जाएगा। वामपंथी उग्रवाद का खात्मा ।
सीएए का कार्यान्वयन ।
सशस्त्र बलों और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की क्षमता बढ़ाना।
 एक राष्ट्र, एक चुनाव ।
 एक सामान्य मतदाता सूची प्रणाली।
अगले 5 साल तक मुफ्त राशन ।
 70 से अधिक उम्र के सभी लोगों को आयुष्मान के तहत स्वास्थ्य लाभ मिलेगा।
 आयुष्मान योजना में ट्रांसजेंडर को भी शामिल किया जाएगा।
पीएम आवास के तहत 3 करोड़ नए घर ।
रसोई गैस सप्लाई पाइप से।
पीएम सूर्य घर बिजली योजना के तहत करोड़ों परिवारों को शून्य बिजली बिल ।
 मुद्रा ऋण के तहत ऋण सीमा 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख।
3 करोड़ महिलाएं बनेंगी लखपति दीदी।
राष्ट्रीय सहकारिता नीति ।
2025 में जनजातीय गौरव दिवस।
विश्वभर में संत तिरुवल्लुवर केंद्र ।
तमिल भाषा को बढ़ावा दिया जाएगा।
प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा अध्यक्ष संजीव शर्मा, महापौर सुनीता दयाल, पूर्व महापौर आशु वर्मा, पूर्व क्षेत्रीय संयोजक सरदार एसपी सिंह, सह संयोजक सतेन्द्र चौधरी, पूर्व विधायक रूप चौधरी, पूर्व अध्यक्ष महेश अग्रवाल, पूर्व पार्षद राजेंद्र त्यागी,महामंत्री सुशील गौतम, गोपाल अग्रवाल, महानगर मीडिया प्रभारी प्रदीप चौधरी, करण शर्मा आदि उपस्थित रहे।
Previous Post Next Post