मैन ऑफ द मैच रितिक वत्स ने 50 गेंद में 165 रन ठौंके
सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻
गाजियाबाद :- पी सी क्रिकेट क्लब ग्राउंड पर आयोजित टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच पीसी क्रिकेट क्लब व यूपी राइडर्स के बीच खेला गया। मैच में पीसी क्रिकेट क्लब 188 रन से विजयी रहा। आयोजक पंकज चौधरी ने बताया कि पीसी क्रिकेट क्लब ने टॉस जीत कर बैटिंग करने का फ़ैसला किया और 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 349 रन का विशाल स्कोर टांग दिया। रितिक वत्स ने 165 की विस्फोटक पारी खेली। उन्होंने महज 50 गेंद में 165 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने 13 चौके व 17 छक्के लगाए।
अज़हम हासमी ने 24 गेंद पर 76 रन की पारी खेली। अजहम ने 3 चौके व 9 छक्के लगाए। ओम सैनी ने 22 गेंद पर 2 चौकों व 6 छक्कों की मदद से 55 रन ठौंके। यूपी राइडर्स की और से अंशु व सचिन कसाना ने 1-1 विकेट लिया। 350 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए यूपी राइडर्स 20 ओवर में 8 विकेट खो के 161 रन ही बना पाया। रिपिन ने 40 गेंद में 5 चौकों व 5 छक्कों की मदद से 59 रन की पारी खेली। विजय ने 35 रन का योगदान दिया। पीसी क्रिकेट क्लब की और से कप्तान पंकज चौधरी ने 3 व अनिकेत शर्मा ने 2 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार रितिक वत्स को 165 रन की विस्फोटक पारी खेलने वाले रितिक वत्स को दिया गया।