सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻
गाजियाबाद :- लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम पर खेले जा रहे पहले इमरजिंग कप क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को वेदांत क्रिकेट अकैडमी व पीएस क्रिकेट अकैडमी के बीच खेला गया मैच बेहद रोमांचक रहा। मैच में वेदांत क्रिकेट अकैडमी 1 रन से विजयी रही। आयोजक जोगेंद्र तोमर ने बताया कि मैच में टॉस पीएस क्रिकेट अकैडमी ने जीता व वेदांत क्रिकेट अकैडमी को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दियाए जिसने 40 ओवर में 9 विकेट पर 329 रन का स्कोर बनाया। अनुष अत्री ने 48 गेंद पर 85 रन की पारी खेलीए जिसमें 9 चौके व 4 छक्के शामिल थे। करन सिंह ने 44ए अक्षय त्यागी ने 33 व प्रतीक ने 31 रन का योगदान दिया। पीएस क्रिकेट अकैडमी की ओर से विहान व यश नागर ने 2.2 विकेट लिए। 329 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पीएस क्रिकेट अकैडमी के 2 विकेट 14 रन पर ही गिर गए।
लक्की तेवतिया व आरव चौधरी ने तीसरे विकेट के लिए 209 रन की पार्टनरशिप कर टीम को संभाला। आरव चौधरी ने 77 रन बनाए। लक्की तेवतिया ने राजकुमार के साथ चौथे विकेट के लिए 99 रन की पार्टनरशिप की। राजकुमार ने 47 रन का योगदान दिया। लक्की तेवतिया ने 97 गेंद पर नाबाद 150 रन रन की पारी खेलीए फिर भी 40 ओवर में 4 विकेट पर 328 रन ही बना सकी और 1 रन से मैच हार गई। अनुष अत्री ने 2 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अनुष अत्री को आदित्य कौशिक द्वारा दिया गया।