सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻
गाजियाबाद :- दूसरे प्रेमवती यादव मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में वीवीआईपी ब्लू व डीएस क्रिकेट अकैडमी के बीच मैच खेला गया। मैच में वीवीआईपी ब्लू 92 रन से विजयी रही। लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम पर खेले गए मैच में टॉस जीतकर डीएस क्रिकेट अकैडमी ने जीता व वीवीआईपी ब्लू को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया। आयोजक जोगेंद्र तोमर ने बताया कि वीवीआईपी ब्लू ने निर्धारित 35 ओवर में 9 विकेट पर 270 रन का स्कोर खडा किया। कार्तिकेय वशिष्ठ ने 74 रन, आरव ढल ने 68 रन व मुकुल कुमार ने 57 रन की पारी खेली।
प्रतीक श्रीवास्तव ने 3, माधव राजपूत व शिवांस अग्रवाल ने 2-2 विकेट लिए। 271 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए डीएस क्रिकेट अकैडमी 25 ओवर में 178 रन बनाकर आउट हो गई। विराट पांडे ने 77 रन की पारी खेली। प्रतीक श्रीवास्तव ने 24 रन व कार्तिक गहलोत ने 23 रन का योगदान दिया। सार्थक भाटिया ने 4 विकेट लिए। हरनव केन को 3 व कबीर स्वामी कोे 2 विकेट लिए। सार्थक भाटिया को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार तुषार यादव द्वारा दिया गया।