रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- ओपुलेंट मॉल में गाजियाबाद का सबसे बड़ा (मस्ती की पाठशाला-14) समर कैंप आयोजन एक बार फिर होने जा रहा है जो की 1 जून से 24 जून तक चलाया जाएगा। जिसमें डांस, फैशन शो साइंस शो, मैजिकल शो, फेस टेटुमॉल लाइव गेम्स जैसी क्लासेस निशुल्क कराई जाएगी इसमें 5 साल से 12 साल तक के बच्चे भाग ले सकते हैं इसमें रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपूलेंट मॉल में मात्र 2024 रुपए की खरीदारी करनी होगी। इस समर कैंप की सबसे बड़ी खास बात यह है यह समर कैंप आपूलेंट मॉल
पिछले 14 वर्षों से कर रहा है।
माल मैनेजर मुक्तेश्वर मिश्रा एवं मार्केटिंग मैनेजर अतीक सैफी ने बताया यह मस्ती की पाठशाला समर कैंप ओपुलेंट मॉल पिछले 14 वर्षों से कर रहा हैं और हर साल की तरह इस साल भी सारी क्लासेस सबसे अलग है इस समर कैंप में जैसी क्लास भी कराई जाएगी और पेरेंट्स के लिए भी बहुत सारे एक्टिवीटीयां रखी है जैसे योगा क्लास, फादर्स डे कंपटीशन, इसके अलावा और भी बहुत सारी एक्टिवीटीयां फैमिली के लिए रखी है यह मस्ती की पाठशाला समर कैंप 24 दिन तक चलाया जाएगा इसमें जो भी बच्चा विजेता रहेगा उसे अनेक पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा।