सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻
आगरा :- संपूर्ण विश्व के इतिहास में अग्रणी निर्माण कार्य करने वाली मंदिर, मठ, घाट ,तालाब, कुआं, धर्मशाला, 12776 का विश्व कीर्तिमान पुण्य श्लोक लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की 299वीं जयंती के अवसर पर पप्पी धनगर क्षेत्र पंचायत सदस्य की अध्यक्षता में पाल बघेल धनगर समाज नौबरी द्वारा दोपहर 12 बजे शरबत की प्याऊ का उद्घाटन स्नेहलता यादव ग्राम प्रधान ने मातेश्वरी के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप जलाकर प्याऊ का सभी महिलाओं के साथ उद्घाटन किया। इस मौके पर राजेश धनगर, जितेंद्र धनगर, गजराज सिंह, सतीश, छोटू, देवेंद्र, शितोली, सेठा एवं पाल, बघेल, धनगर समाज के सभी बंधु मौजूद रहे।