सिटी न्यूज़ | हिंदी......✍🏻
गाजियाबाद :- ट्राइडेंट स्पोटर्स क्लब पर खेले जा रहे पहले ट्राइडेंट हॉट वेदर कप में जेएनएनवाईसी व क्रासिंग क्रिकेट अकैडमी के बीच खेला गया मैच रोमांचक रहा। मैच में जेएनएनवाईसी 4 रन से विजयी रहा। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए जेएनएनवाईसी 246 रन बनाकर आउट हो गया।
सक्षम राय ने 77 व यश मक्कड़ ने 63 रन का योगदान दिया। फ़िरोज़ ख़ान व वरुण चौधरी ने 3-3 विकेट लिये। 247 रन का पीछा करने उतरी क्रासिंग क्रिकेट अकैडमी 242 पर ही आउट हो गई व 4 रन से मैच हार गई। अंशुल गुप्ता ने 45 व माणिक शर्मा ने 27 का योगदान दिया। सक्षम राय को ज़बरदस्त बैटिंग के लिये मैन ऑफ़ द मैच पुरस्कार से नवाज़ा गया।