◼️सिद्धेश्वर महादेव कुटी में वैद्य स्वामी मुकेशानन्द गिरी ने महाराजश्री का स्वागत-अभिनंदन किया



सिटी न्यूज़ | हिंदी......✍🏻

गाजियाबाद :- सिद्धेश्वर महादेव कुटी पाइप लाइन रोड मकरेड़ा में चल रहे एक वर्षीय शतचंडी अनुष्ठान में शुक्रवार को श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर, श्रीपंच दशनाम जूना अखाडा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता, दिल्ली संत महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हिंदू यूनाइटिड फ्रंट के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरी महाराज मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। 

महाराजश्री ने श्रद्धालुओं को आशीर्वाद प्रदान किया। वैद्य स्वामी मुकेशानन्द गिरी ने उनका स्वागत-अभिनंदन किया। श्रीमहंत नारायण गिरि ने कहा कि शतचंडी यज्ञ को बहुत ही प्रभावशाली और शक्तिशाली यज्ञ माना जाता है। इस यज्ञ को करने से कुंडली में मौजूद बुरे ग्रहों का प्रभाव कम होता है। सौभाग्य में वृद्धि होती है और शत्रुओं का नाश होता है। कार्यक्षेत्र में आने वाली बाधाएं खत्म हो जाती हैं व व्यक्ति का आत्मविश्वास बढ़ता है। इस यज्ञ से मां दुर्गा की विशेष कृपा मिलती है। इस यज्ञ का आयोजन पौराणिक काल में ऋषि-मुनि, देवता व राक्षस तक अपार शक्ति की प्राप्ति के लिए  किया करते थे। 

वैद्य स्वामी मुकेशानन्द गिरी ने कहा कि महाराजश्री की प्रेरणा से उनके पावन सानिध्य में ही विश्व कल्याण की कामना से सिद्धेश्वर महादेव कुटी पाइप लाइन रोड मकरेड़ा में एक वर्षीय शतचंडी अनुष्ठान का आयोजन किया जा रहा है। वैद्य स्वामी मुकेशानन्द गिरी ने महाराजश्री के साथ आए श्री दूधेश्वर वेद विद्या पीठ के मुख्य आचार्य तोयराज उपाध्याय, अभिषेक, दीपांकर पाण्डेय का भी स्वागत किया।
Previous Post Next Post