रिपोर्ट :- विकास शर्मा
हरिद्वार :- हरिद्वार नगरी के बिरला घाट जोधामल रोड स्थित चिन्योट भवन में दो दिवसीय मूर्ति स्थापना दिवस बड़ी आस्था और श्रद्धा के साथ चिन्योट बिरादरी द्वारा धूमधाम के साथ मनाया गया। बिरला घाट स्थित चिन्योट भवन में मूर्ति स्थापना दिवस अवसर पर भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें चिन्योट बिरादरी तथा अन्य श्रद्धालुओं द्वारा भजन व कीर्तन का आनंद प्राप्त किया।
चिन्योट भवन में आयोजित मूर्ति स्थापना अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक डिप्टी चेयरमैन अविनाश विनायक ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी चिन्योट बिरादरी द्वारा मूर्ति स्थापना दिवस बड़ी श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें चेयरमैन विजय विनायक, जनरल सेक्रेटरी सुरेश विज, कोषाध्यक्ष उमेश खन्ना, भवन सेक्रेटरी राजीव विज, एमिटीरयस चेयरमैन सोमनाथ विज, सतपाल कतियाल, सुनील मग्गो, दिनेश मग्गो, सुधीर विनायक, विक्रम विज तथा बिरादरी के कार्यकारिणी सदस्यों का प्रमुख सहयोग रहा।
चेयरमैन विजय विनायक द्वारा चिन्योट बिरादरी द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों के बारे में बताया तथा भविष्य में बिरादरी द्वारा किए गए कार्यों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने मूर्ति स्थापना दिवस पर आए हुए सभी सम्मानित चिन्योट बिरादरी के सदस्यों का आभार प्रकट किया।