रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाज़ियाबाद :- महानगर में पहली बार सिनेमा हॉल से भी बड़ी स्क्रीन पर टी-२० वर्ल्ड कप के भारत के सभी मैच दिखाए जायेंगे। आईसीसी टी-२० वर्ल्ड कप का आयोजन वेस्टइंडीज और अमेरिका में होना है, भारत में ना होने के कारण क्रिकेट प्रेमियों को निराश होने की कोई जरुरत नहीं है। क्यूंकि दिल्ली एनसीआर में पहली बार एक डिजिटल स्टेडियम बनाया जा रहा है। इस स्टेडियम में 5 जून की शाम 6 बजे से एक विशाल एलईडी स्क्रीन पर क्रिकेट मैच दिखाया जायेगा।  इसके बाद अगला मुकाबला भारत और पाकिस्तान का 9 जून को होगा जिसका डिजिटली प्रसारण भी इसी स्टेडियम में किया जाएगा।
       
गाज़ियाबाद के नेहरू नगर में स्तिथ पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में एक डिजिटल स्टेडियम बनाया जा रहा है। जिसमे दर्शकों को लाइव प्रसारण के माध्यम से ऐसा महसूस होगा जैसे वो स्टेडियम में ही मौजूद हैं। अगर स्क्रीन के साइज़ की बात करे तो स्टेडियम में सिनेमा हॉल से बड़ी 4के एलईडी स्क्रीन लगाई जाएगी, जो दर्शकों को रोमांचित करेगी और मैच के बीच में इंटेलिजेंट लाइट्स और साउंड शो भी देखने को मिलेगा। एक हजार लोगों की क्षमता वाला ऑडिटोरियम पूर्ण रूप से वातानुकूलित है तथा दर्शको के बैठने की व्यवस्था भी बिलकुल स्टेडियम की तरह की गयी है। 

सभी मैचों के टिकिट घर बैठे ही  पेटीएम इनसाइडर की मोबाइल ऐप व वेबसइट (https://insider.in/brand/sac.epm) पर बुक किये जा सकते है।  गाज़ियाबाद के युवाओ में क्रिकेट के प्रति बढ़ती रूचि को देखते हुए विद्यार्थीयो के लिए सबसे कम शुल्क वाली 350 सीटे रिजर्व भी गयी है। आयोजकों ने बताया कि गाजियाबाद क्रिकेट प्रेमियों के लिए भारत के पहले मुकाबले के टिकट ना बराबर दरों पर रखे गएँ हैं।
गाज़ियाबाद का क्रिकेट से बहुत ही पुराना रिश्ता है , भारतीय टीम में महान बल्लेबाज सुरेश रैना भी गाजियाबाद के ही हैं।
दर्शको के लिए एक शानदार फ़ूड कोर्ट लगाने की भी योजना है जिसमे एनसीआर के प्रमुख फ़ूड ब्रांड अपना स्टॉल लगा रहे हैं। फ़ूड कोर्ट में एमएनसी ब्रांड भी शामिल है, फ़ूड कोर्ट में सभी दर्शको को हाइजीनिक और स्वादिष्ट व्यंजन मिल पाए इस बात का विशेष ध्यान रखा गया है।

दर्शको को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसलिए वोलिंटियर और सुरक्षाकर्मियों की विशेष ट्रेनिंग के साथ तैनाती की जाएगी। वाहनों को सुरक्षित और समुचित स्थान पर लगाया जा सके इसके लिए पार्किंग की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।
Previous Post Next Post