सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻
गाजियाबाद :- तीसरे डीएस इंटर अकैडमी क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा लीग बुधवार को डीएस समृद्धि इलेविन व डीएस आरूष इलेविन के बीच मैच खेला गया। मैच को डीएस समृद्धि इलेविन ने 56 रन से जीत लिया। आयोजक सुनील सैनी ने बताया कि मैच डीएस क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया। टॉस जीतकर डीएस आरूष इलेविन ने डीएस समृद्धि इलेविन को पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। डीएस समृद्धि इलेविन 32.5 ओवर में 186 रन बनाकर आउट हो गई।
हर्ष ने 56 रन बनाए। ओजस सक्सेना ने 23 रन का योगदान दिया। टीम को 47 अतिरिक्त रन मिले जिससे टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच गई। आरव खन्ना ने 3 बल्लेबाजों को आउट किया। 187 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए डीएस आरूष इलेविन 30 ओवर में 130 रन बनाकर आउट हो गई, जिसमें 35 अतिरिक्त रन शामिल रहे। आराध्य गुप्ता ने 44 रन, आरूष खन्ना ने 20 रन बनाए। ओजस सक्सेना ने 3 लिए। ऋषभ सैनी व अर्पित शर्मा को 2-2 विकेट मिले। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार ओजस सक्सेना को निपुण ने दिया।