रिपोर्ट :- अजय रावत
ग़ाज़ियाबाद :- आज़ राजनगर स्थित सांसद आवास पर सिक्ख समाज के प्रमुख लोगों ने केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह को उनके जन्मदिन की बधाई देते हुए उन्हें गुरु तेग़ बहादुर जी का चित्र व पुष्प गुच्छ भी भेंट किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की।
बधाई देने वाले सिक्ख समाज से अल्पसंख्यक आयोग उ० प्र० के पूर्व सदस्य सरदार एस पी सिंह, कविनगर गुरुद्वारा जी ब्लांक के अध्यक्ष रवीन्दर सिंह जौली, गुरुद्वारा दशमेश दरबार के संयोजक हरप्रीत सिंह जग्गी(एडवोकेट), सिक्ख यूथ ग़ाज़ियाबाद के गगन सिंह अरोड़ा(समाजसेवी) व सतनाम सिंह आदि साथ रहे।