सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻

गाजियाबाद :- न्यू रेनबो पब्लिक स्कूल प्रताप विहार में शुक्रवार को मदर्स डे मनाया गया। प्री प्राइमरी विंग से लेकर कक्षा तीन तक के बच्चों ने अपनी माताओं के सम्मान में रंगारंग कार्यक्रम पगस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। समारोह का उदघाटन स्कूल की निदेशक मुनीश अग्रवाल व प्रधानाचार्य रूचि गुप्ता ने किया। 

रूचि गुप्ता ने कहा कि माता हर बच्चे की पहली शिक्षिका होती है। वही बच्चे को चलना सिखाती है। बच्चे को जीवन का सबसे अमूल्य ज्ञान भी माता ही प्रदान करती है। अपने बच्चों की खुशी के लिए मां बडे से बडा त्याग भी हंसते हुए कर देती है। इसी कारण मां को भगवान की सबसे अमूल्य कृति माना गया है। माताओं को समर्पित जगत-जननी मॉ नृत्य व वैलकम सॉन्ग आकर्षण का केंद्र रहे।
Previous Post Next Post