रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एन्क्लेव आरडब्लूए अध्यक्ष मनवीर चौधरी और अलीगढ़ के जीएसटी डिप्टी कमिश्नर आर के सिंह अपनी धर्मपत्नी के साथ उत्तराखंड के चार धाम यात्रा पर गए हैं। शुक्रवार को चारों लोग गुलमोहर एनक्लेव से अपनी धार्मिक यात्रा पर निकल पड़े। सबसे पहले धार्मिक यात्रा के प्रथम पड़ाव यमुनोत्री पहुंचे। यहां पर धर्मिक स्थलों के दर्शन करने के बाद वे सब गंगोत्री के लिए रवाना हो गए। वहां पहुंचकर उन्होंने दर्शन किये फिर अपने अगले पड़ाव के लिए रवाना हो गए। इसके बाद वह बद्रीनाथ और केदारनाथ पहुंचकर भगवान के दर्शन करेंगे और उनका आशीर्वाद लेंगे।