सिटी न्यूज़ | हिंदी....✍🏻
गाजियाबाद :- व्यापारी नेता/ समाजसेवी रजनीश बंसल के भांजे सौमिल गुप्ता पुत्र श्रीमती भावना एव सचिन गुप्ता ने आज सीबीएसई द्वारा घोषित बारहवी कक्षा के परिणामों में 96 प्रतिशत अंक प्राप्त करके सिल्वर लाइन प्रेस्टीज स्कूल के विज्ञान वर्ग में स्कूल टॉप किया है।
इससे पूर्व सौमिल गुप्ता ने jee की परीक्षा में 98.6% प्राप्त करके आल इंडिया में उच्च रैंक प्राप्त की है तथा अब jee Advance की तैयारी करके IIT ki तैयारी कर रहे है
सौमिल की इस सफलता पर पूरे परिवार, मित्रो, एवम समाज ने शुभकामनाएं व्यक्त की है।