सिटी न्यूज़ | हिंदी....✍🏻

गाज़ियाबाद :- संतोष डेंटल कॉलेज हॉस्पिटल के द्वारा मरीजों को वर्ल्ड नो टोबैको डे के अवसर पर तंबाकू से होने वाली खतरनाक बीमारियां व उसके दुष्परिणामों के बारे मे मंगलवार को नुक्कड़ नाटक प्रोग्राम के द्वारा जन जागृति का आयोजन किया गया बीड़ी गुटका सिगरेट तंबाकू शराब से एडिक्ट हो चुके लोगों को इस लत से कैसे छुटकारा मिल सकता है इस बारे में समझाया गया और भविष्य में वह कभी नशा नहीं करें इसके लिए शपथ दिलाई गई। 
संतोष डेंटल कॉलेज गाजियाबाद के होनहार और मेधावी छात्रों ने इस नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया,
निशा,शगुन, दीपिका, साक्षी,गर्व, फजिर, मोहम्मद कैफ ,दमन, पृथू, चैताली।

प्रोग्राम को सफल बनाने में डॉक्टर मीना जैन प्रोफेसर एंड हेड,डॉक्टर अमित कुमार सीएसआर हेड श्वेता चौधरी ने इस अवसर पर सभी को सपथ लेने के लिए प्रोत्साहित किया व 
सभी लोगो का धन्यवाद किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कपिल शर्मा, सुमित कुमार ,दुष्यंत चौहान, गुरदीप तेवतिया, का विशेष योगदान रहा। समाज और जन जागृति के लिए संतोष मेडिकल कॉलेज समय-समय पर इसी तरह की जागरूकता कार्यक्रम  करता रहता है , जिससे लोगों को गलत आदतों से दूर रखा जा सके और उनका परिवार भयानक बीमारियों की वजह से बर्बाद ना हो, संतोष मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल गाजियाबाद समाज की भलाई के लिए हमेशा तत्पर रहा है।
Previous Post Next Post