रिपोर्ट :- अजय रावत
गाज़ियाबाद :- गर्मी में ठंडे मीठे जल की व्यवस्था भारतीय सेन समाज के प्रदेश सचिव सतीश कुमार सैन के द्वारा अपने कार्यालय पर अंबेडकर रोड निकट सूर्य फार्म हाउस बालाजी मोटर पर मंगलवार को ठंडे मीठे जल की व्यवस्था कर अंबेडकर रोड पर चलने वाले राहगीरों के लिए टेंपो मोटरसाइकिल कार इत्यादि में सफर कर रहे लोगों को बड़े ही प्रेम के साथ ठंडा जल मीठा जल पिलाने का कार्य किया गया और केला वितरण कर लोगों को गर्मी से राहत दिलाने का नेक कार्य किया।
इस कार्यक्रम में शामिल हुए भारतीय सेन समाज के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल सैन प्रदेश महासचिव वीर सिंह सैन प्रदेश सचिव सतीश कुमार सैन प्रदेश प्रवक्ता त्रिलोक ठाकुर सैन वरिष्ठ समाजसेवी नरेश ठाकुर सैन, टीटू यादव ,हिमांशु सैन अमित सैन यश सैनी बिट्टू सैन दीपेश चौधरी पांचू सैन राज ठाकुर सैन डॉक्टर होशियार सिंह सैन आदि सभी का मीठा व ठंडा पानी वितरण करने में सहयोग किया गया मुख्य रूप से गाजियाबाद विधायक अतुल गर्ग के छोटे भाई अनुज गर्ग के द्वारा मीठा एवं ठंडे जल का वितरण की शुरुआत कराई गई। भीषण गर्मी में मुसाफिरों ने ठंडा एवं मीठे रुआवजा जल पीकर राहत महसूस की दिन के 12 बजे से 3 तक सभी ने जल पीकर और प्रसाद के रूप में केले खाकर आनंद महसूस किया।
बालाजी महाराज की कृपा से संत शिरोमणि सेन महाराज के आशीर्वाद से भारतीय सैन समाज के प्रदेश सचिव सतीश कुमार सैन ने अपनी तरफ से आवाहन किया है की गर्मी के मौसम में सभी लोगों को अपने-अपने क्षेत्र में ठंडा व मीठे जल की व्यवस्था कर रहागीरों को गर्मी से राहत दिलाने का यह शुभ कार्य करें, गाजियाबाद में भीषण गर्मी की वजह से 45/ 46 डिग्री तापमान लोगों को झुलसआ रहा है। श्री सैन ने सभी लोगों से निवेदन किया है कि 12 से 3:00 बजे तक सभी लोग इस भीषण गर्मी में अपने घर से बाहर न निकले, जितना भी हो सके इस भीषण गर्मी मे भरी दोपहरी में बाहर निकलने से बचे।