रिपोर्ट :- अजय रावत
गाज़ियाबाद :- कविनगर स्थित केडीबी स्कूल में "वाइब्रेशन 2024" अंतर विद्यालय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें श्री ठाकुर द्वारा बालिका विद्यालय की छात्राओं ने शानदार प्रस्तुति कर प्रथम पुरस्कार अपने नाम किया।
प्रतियोगिता का विषय "सामाजिक मुद्दे" था जिसमें श्री ठाकुर द्वारा बालिका विद्यालय की छात्राओं ने "जानवर सुरक्षा" का विषय लिया और प्रस्तुति में दर्शाया कि कैसे मनुष्य बेजुबान जानवरों का प्रयोग अपने फायदे के लिए करते हैं और क्यों संसार के सुचारू संचालन के लिए इनका होना जरूरी है , तो हमें इनका बचाव करना चाहिए और उनकी सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए । छात्राओं ने लाजवाब प्रस्तुति करते हुए खूब वाहवाही लूटी ,और प्रथम पुरस्कार अपने नाम किया ।
विद्यालय के मैनेजर अजय गोयल ने एवं प्रधानाचार्य पूनम शर्मा ने सभी विजेताओं को बहुत-बहुत बधाई दी और शुभ आशीष देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रतियोगिता में कई विद्यालयों ने जैसे उत्तम स्कूल,चौधरी छबील दास ,देहरादून पब्लिक स्कूल आदि ने प्रतिभाग किया।