सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻
गाजियाबाद :- जिला एथलेटिक संघ गाजियाबाद द्वारा महामाया स्टेडियम में 24 वीं स्पीडी स्ट्राइड किडस इंटर स्कूल एथलेटिक चैंपियनशिप में विभिन्न स्कूलों के एथलीटस ने भाग लिया। विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। संस्था के महासचिव लिखिराम चौधरी ने बताया कि कक्षा एक बालक वर्ग में 40 मीटर रेस, 40 मीटर हर्डल रेस, 80 मीटर रेस व कॉसको बॉल थ्रो में सेंट मेरी के अर्थव ने बाजी मारी। बालिका वर्ग में 40 मीटर रेस, 40 मीटर हर्डल रेस, 80 मीटर रेस में नारायणा ई टेक्नो की अविका सहलोत पहले स्थान पर रही। कॉस्को बॉल थ्रो में सेंट जोसेफ की पीहू पहले स्थान पर रही। बालक वर्ग में अर्थव व बालिका वर्ग में अविका व्यक्तिगत चैंपियन बनी वहीं टीम चैंपियनशिप सेंट मेरी ने जीती। नारायणा ई टेक्नो को दूसरा व सेंट जोसेफ को तीसरा स्थान मिला।
कक्षा 2 बालक वर्ग में 40 मीटर रेस व 40 मीटर हर्डल रेस में विसडम इंटरनेशनल स्कूल के युवांश ने पहला स्थान प्राप्त किया। 80 मीटर रेस में नारायण ई टेक्नो के रूशांक, कॉस्को बॉल थ्रो में आईपीएस इंदिरापुरम के भन्वय व स्टेडिंग बोर्ड जम्प में आईपीएस प्रताप विहार के रूचिर ने पहला स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में 40 मीटर, 40 मीटर हर्डल रेस, 80 मीटर रेस में आईपीएस इंदिरापुरम की अदित्रि ने पहला स्थान प्राप्त किया। कॉस्को बॉल थ्रो में आईपीएस प्रताप विहर की ध्वति व स्टेंडिंग बोर्ड जम्प में आईपीएस प्रताप विहार की समृद्धि ने पहला स्थान प्राप्त किया। अदित्रि व युवांश ने व्यक्तिगत चैंपियनशिप जीती। टीम चैंपियनशिप आईपीएस प्रताप विहार ने जीती। आईपीएस इंदिरापुरम को दूसरा व नारायणा ई टेक्नो को तीसरा स्थान मिला।