रिपोर्ट :- अजय रावत
गाज़ियाबाद :- डॉ बीपी त्यागी ने प्रेयर मीटिंग में बच्चों को रेबीज व टीबी से बचने के उपाय बताये व प्रिंसिपल डॉ विभा चौहान से मिलकर स्कूल को हेल्थ सेवाओ के लिये गोद लेने का प्रपोज़ल रखा।
प्रिंसिपल मैडम हॉस्पिटल स्टाफ को एक मेडिकल रूम देगी जिसमे हॉस्पिटल का ट्रेनेड स्टाफ स्कूल टाइम में वही रहेगा व टेलीमीडिसिन के ज़रिए सभी स्कूल के बच्चों व स्टाफ को निःशुल्क हेल्थ सेवा प्रदान करेगा।
डॉ बीपी त्यागी ने डॉ विभा चौहान को एक फ्री फर्स्ट ऐड किट भी भेट किया। यह स्कूल यूपी का पहला स्कूल होगा जो टेलीमीडिसिन के ज़रिए अपने बच्चों व स्टाफ को स्वास्थ्य सेवाये व बीमारियो से बचने का रास्ता बताएगा। डॉ बीपी त्यागी ने सभी बच्चों, स्टाफ व प्रिंसिपल मैडम का आभार जताया।