सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻
गाजियाबाद :- मार्ग दर्शन स्पोटर्स अकैडमी व असम की रॉयल अकैडमी के बीच तीन मैचों की सीरिज खेली गई। मार्ग दर्शन स्पोटर्स अकैडमी ने सीरिज के तीनों मैचों में जीत हासिल की। सीरिज का तीसरा मैच ट्राइडेंट 2 क्रिकेट स्टेडियम पर हुआ। मैच में टॉस जीतकर रॉयल अकैडमी ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम की शुरूआत खराब रही। चौथे विकेट के लिए 77 रन की पार्टनरशिप से टीम संभली। टीम का स्कोर एक समय 4 विकेट पर 148 रन था, मगर उसके बाद 6 विकेट गिर गए और टीम 39 रन ही स्कोर में जोड पाई। टीम 39.5 ओवर में 187 रन पर आउट हो गई। कप्तान सिंटू दास ने 55 व अरनब कश्यप ने 45 रन की पारी खेली।
मार्ग दर्शन स्पोटर्स अकैडमी के मोनू कुमार ने 8 ओवर में 22 रन देकर 4 विकेट लिए। रेहान को 2 विकेट मिले। मार्ग दर्शन स्पोटर्स अकैडमी ने 33.1 ओवर में 5 विकेट पर 191 रन बनाकर मैच विकेट से जीत लिया और सीरिज को 3-0 से अपने नाम कर लिया। सौरव कुमार सिंह ने नाबाद 58 रन की पारी खेली। कप्तान बिष्णु चौहान ने 54 रन व रोहन जेटली ने 30 रन का योगदान दिया। अबु नसीम4 अहमद ने 2 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से मोनू कुमार को सम्मानित किया गया।