रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :-"श्री" वैदिक ज्योतिष संस्थान द्वारा सेवा भारती विवेकानंद विद्या मंदिर नंदग्राम विद्यालय में सभी विद्यार्थियों को पूरे साल की स्टेशनरी सामग्री का वितरित की गई, वैदिक ज्योतिष संस्था के संचालक एवं पंडित विद्यार्थी अमित और उनके सहयोगियों द्वारा विद्यार्थियों को पढ़ने एवं आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रोत्साहित किया गया व आश्वासन दिया कि आगे भी उनकी संस्था इस प्रकार का सहयोग विद्यालय को देती रहेगी।
पाठ्ये सामग्री वितरण में श्रीलाल कोंडिल,सतीश अरोड़ा,कमल गोयल,नितिन जैन,मनोज त्यागी,सीमा गिरी,मनीष कुमार,अंशुल कपूर,निधि विश्वकर्मा,नीतू कोंडिल, कोविद,निवान का विशेष सहयोग रहा, विद्यालय की प्रधानाचार्य सीमा भसीन,कोषाध्यक्ष अरुण गुप्ता व अध्यापिका उपस्थिति रहीं।