सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻

आगरा :- भीमाबाई बौद्ध विहार, नगला टेकचंद, देवरी रोड पर आशा एवं संगिनी कार्यकर्ताओं की एक आवश्यक बैठक जिला अध्यक्ष पप्पी धनगर की अध्यक्षता में हुई, जिसमें भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र राणा मुख्य अतिथि एव ब्रज क्षेत्र के विभाग प्रमुख चंद्रभान एव जिला महामंत्री मुकेश चाहर विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। भारतीय मजदूर संघ के समक्ष आशा कार्यत्रियों ने बताया संचारी ,फाइलेरिया, दस्तक, आयुष्मान कार्ड, आभा आईडी, जैसी विशाल सर्वे सुबह 9 से शाम 8 तक आशाओं से फ्री में कार्य लेने का काम स्वास्थ्य विभाग कर रहा है, तो लाभार्थियों को लाभ देने वाले कार्यों को कब कर पाएंगी। इन फ्री में कार्य करने में कोई लापरवाही हो जाती है तो विभाग के अधिकारी निकालना जैसी धमकी देते हैं।

संगठन का कहना है कि हम लोग फ्री में कार्य नहीं करेंगे यदि विभाग की अधिकारी एवं कर्मचारियों ने लेटर बनाने एवं निकालने की धमकी दी तो जिलेभर की आशा एवं संगिनी बहने हड़ताल एवं प्रदर्शन के लिए सड़कों पर उतरने का काम करेंगी। भारतीय मजदूर संघ के आए अतिथियों ने सभी आशा कार्यकत्रियों को संगठित एवं हक अधिकार के लिए मजबूती के साथ कार्य करने के लिए संकल्प दिलाया। इस मौके पर राजेश धनगर, सिम्मी चौहान, अनीता, अनीता त्यागी, चेतन, तृप्ति, विरमा देवी, संगीता, आदि मुख्य रूप से मौजूद रही। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री सुनीता देवी ने किया।
Previous Post Next Post