सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻
गाजियाबाद :- दूसरे वीकडे दीवान टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरूवार को बवंडर वारियर्स व लगान लायंस गाजियाबाद के बीच खेला गया। मैच में बवंडर वारियर्स ने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम 10 रन से जीत हासिल की। दीवान क्रिकेट ग्राउंड पर टॉस जीतकर लगान लायंस गाजियाबाद ने बवंडर वारियर्स को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया। बवंडर वारियर्य 19.4 ओवर में 124 रन बनाकर आउट हो गया।
अमल चौधरी ने सबसे अधिक 38 रन बनाए। मोहित पंत ने 21 व अचिंत्य सिंह ने 18 रन का योगदान दिया। पंकज ने 33 रन देकर 3 व गौरवदीप ने 22 रन देकर 2 विकेट लिए। 125 रन के लक्ष्य कसा पीछा करते हुए लगान लायंस गाजियाबाद 20 वें ओवर की अंतिम गेंद पर 114 रन बनाकर आउट हो गया। हिमांशु पांडे ने 25 व प्रिंस सिंह ने 23 रन का योगदान दिया। पुनीत कुमार ने 4 ओवर में 15 रन देकर 4 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। हर्षित जैन ने 4 ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पुनीत कुमार को दिया गया।