सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻
गाजियाबाद :- नगर निगम की 1702 दुकानों के किराए के मुद्दे को लेकर व्यापार मंडल द्वारा व्यक्तिगत रूप से लखनऊ पहुंचकर उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक से मुलाकात की। तथा अपनी परेशानियों से अवगत कराया उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए उच्च अधिकारियों को फोन किया और इस समस्या को जल्द से जल्द निस्तारित करने के लिए कहा और व्यापारियों को आश्वस्त किया कि जो कार्य होगा वह व्यापारियों के हित में होगा।
राजू छाबड़ा युवा प्रदेश कोषाध्यक्ष ने बताया कि इस विषय को लेकर उच्च अधिकारियों से मुलाकात की और सभी समस्याओं से अवगत करवाया व्यापारियों द्वारा भी आश्वासन दिया गया है कि नियम अनुसार ही किराया बढ़ाया जाएगा।
साथ में राकेश स्वामी (रमते राम रोड अध्यक्ष) सुरेश महाजन (महानगर चेयरमैन)संजीव लाहोरिया (गोल मार्केट अध्यक्ष) सुरेश गुप्ता रामानुज दयाल मार्केट व्यापार मंडल) से उपस्थित रहे।