सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻
गाजियाबाद :- दूसरे प्रेमवती मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर लीग मैच में बुधवार को ट्राइडेंट क्रिकेट अकैडमी का मुकाबला अम्बिका अम्सटर्डम क्रिकेट क्लब से हुआ। मैच में ट्राइडेंट क्रिकेट अकैडमी 207 रन से विजयी रही। ट्राइडेंट क्रिकेट अकैडमी ने 342 रन का विशाल स्कोर बनाकर अम्बिका अम्सटर्डम क्रिकेट क्लब को 135 रन पर ही ढेर कर दिया। लाल बहादुर शास्त्री क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच टॉस जीतकर ट्राइडेंट क्रिकेट अकैडमी ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम का यह निर्णय बल्लेबाजों ने साबित कर दिया और पहले ओवर से ही आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर में 9 विकेट पर 342 रन का विशाल स्कोर बना डाला।
सारिब के 59 गेंद पर बनाए 143 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 14 चौके व 9 छक्के लगाए। यजुर तेवतिया ने 46 गेंद पर 88 रन बनाए जिसमें 8 चौके व 7 छक्के शामिल थे। प्रिंस कुमार ने 43 रन का योगदान दिया। युवराज सिंह व गर्वित गुप्ता ने 2.2 विकेट लिए। 343 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए अम्बिका अम्सटर्डम क्रिकेट क्लब 28.4 ओवर में 135 रन पर आउट हो गया। युवराज सिंह ने 38 रन व कलश कुमार ने नाबाद 15 रन बनाए। इशांत नागर ने 3, विहान व पूरन ने 2-2 तथा सारिब व सक्षम चौधरी ने 1-1 विकेट लिया। बल्लेबाजी के साथ ही गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन करने पर मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सारिब को दिया गया।