रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- गाजियाबाद बैडमिंटन एसोसिशएन द्वारा 4 से 7 जून तक पहली यूपी स्टेट जूनियर मेजर बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन महामाया स्टेडियम में कराया जा रहा है। एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित जायसवाल ने एक प्रेसवार्ता में बताया कि इस प्रतियोगिता में यूपी के विभिन्न जिलों से ढाई सौ खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। जिसमें गाजियाबाद से 55 बालक और 26 बालिकाएं शामिल होंगी। इस प्रतियोगिता की प्राइज मनी एक लाख रुपए रखी गई है। 

एसोसिएशन के महासचिव नरेन्द्र शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता नाकऑउट पर आधारित होगी जिसमें सिंगल्स, डबल्स, मिक्स डबल्स के अंडर-19 के बीच मुकाबले खेले जाएंगे। प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि डॉ. पीएन अरोडा होंगे। टूर्नामेंट का संचालन यूपी बैडमिंटन एसोसिएशन की तकनीकी समिति द्वारा संचालित किया जाएगा। इतना ही नहीं प्रतियोगिता में ईस्ट-जोन चैम्पियनशिप के लिए यूपी टीम का चयन भी किया जाएगा। 

इस अवसर पर संयुक्त सचिव अरविंद चौधरी, अनिल कौशिक, सतीश, बीएल बत्रा, सुनील दत्त त्यागी आदि मौजूद रहे।
Previous Post Next Post