◼️अभियान के वार्ड प्रभारी भाजपा कोषाध्यक्ष संजीव गुप्ता भी रहे जंम्बू कटरा से ऑनलाइन सम्मलित



रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- संजय नगर के वार्ड 71 में पार्षद उमेश पप्पू नागर के सहयोग से क्षेत्र के पार्को एवं खुले स्थान पर सैकड़ों पौधों का रोपण किया गया। ज्ञात हो कि पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए भाजपा के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने नंदग्राम से एक पेड़ माँ के नाम इस अभियान की शुरुआत की थी। जिसके तहत भाजपा के कोषाध्यक्ष संजीव कुमार गुप्ता को वार्ड 71 से इस अभियान का प्रभारी नियुक्त किया गया था। इस अवसर पर वार्ड के पार्षद उमेश पप्पू नागर ने कहा कि वार्ड में हरियाली बनाये रखने के लिए हम क्षेत्र की जनता के सहयोग से निरंतर वृक्षारोपण कर रहे हैं। जिससे आने वाले समय में हम सभी को ग्लोबल वार्मिंग का सामना ना करना पडे। 

इस अवसर पर भाजपा की ओर से वार्ड के प्रभारी नियुक्त हुए, संजीव कुमार गुप्ता ने भी ऑनलाइन शिरकत की तथा कहा कि वृक्षारोपण करना अपने आने वाली पीढ़ियों के लिए एक बहुत बड़ी सौगात है। और उन्होंने क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कहा कि चूंकि इस अभियान के तहत एक पेड़ हम अपनी माँ के नाम का लगा रहे हैं इसलिए इसकी देखभाल करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी बन जाती है। इस अभियान में क्षेत्र के अनेकों लोगों ने बढ चढकर भाग लिया। तथा इस अवसर पर प्रमुख रूप से राहुल शर्मा, हरेन्द्र यादव, भूषण शर्मा, बिट्टू त्यागी, ज्योति, संग्राम यादव, पंडित जी जीब्लॉक, सेवा राम शर्मा, बिजेन्द्र, गजेंद्र शर्मा, अरविंद, पवन राठी, अमित गौस्वामि, उपेन्द्र राठी, प्रवीन भाटी, आदि उपस्थित रहें।
Previous Post Next Post