रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- डॉक्टर अंबेडकर जन्मोत्सव समिति महानगर गाजियाबाद के पूर्व (अध्यक्ष) प्रणवीर सिंह व्यास की माता शकुंतला देवी का 9 जून रविवार 2024 को लंबी बीमारी के चलते हुए देहांत हो गया था। दिवंगत शकुंतला देवी की स्मृति में सिंह परिवार ने अपने निज स्थान बागू विजयनगर में पुष्पांजलि सभा का आयोजन किया।
पुष्पांजलि सभा का आरंभ बुद्ध वंदना के साथ किया गया। सम्मिलित हुए सभी शुभचिंतको ने दिवंगत शकुंतला देवी के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए नमन किया। सिंह परिवार ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी ने हमारी इस दुख की घड़ी सम्मिलित होकर हिम्मत प्रदान की इसके लिए सिंह परिवार हमेशा आभारी रहेगा।
प्रणवीर सिंह व्यास ने कहां की आप सभी ने माताजी को आपने पुष्प अर्पित करते हुए माताजी को सम्मान दिया इसके लिए मैं और मेरा पूरा परिवार आपका बहुत-बहुत साधुवाद करता है।