सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻
गाजियाबाद :- दीनागढ़ी लोहिया नगर में गंगा दशहरा के अवसर पर मीठे शरबत का वितरण किया। कहा जाता है कि गंगा दशहरे के अवसर पर जल का वितरण करना शुभ माना जाता है। और गाजियाबाद शहर में देखने को मिला की भिन्न भिन्न जगह पर कहीं सादा पानी तो कहीं मीठा शरबत वितरण होता दिखाई दिया। जिसमे की लोगों ने गर्मी से राहत लेने के लिए जल का आनंद लिया।
इस अवसर पर जल वितरण करने में मुख्य रूप से राहुल शर्मा समाजसेवी, गुलाब सिंह साईकिल वाले, नीरज कुमारऑटो सर्विस, जुगनु गौतम भीमा आमलेट आउटलेट, दीपक गोयल जिलाध्यक्ष पश्चिमी उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल, नरेंद्र कुमार बिल्लू प्रबंधक किंग किंगडम एकेडमी एंड डे केयर, डॉक्टर अशोक राज विमल अध्यक्ष जीवन विद्यापीठ ट्रस्ट, मोहित कुमार,हैप्पी, निशांत, आदि उपस्थित रहे।गंगा दशहरा के अवसर पर मीठे शरबत का किया वितरण।