रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग को गुलमोहर आरडब्लूए के मीडिया प्रभारी गौरव बंसल ने जीत की अग्रिम बधाई दी है। गौरव ने कहा कि अतुल गर्ग गाजियाबाद सीट पर रिकॉर्ड मतों से चुनाव जीतेंगे। क्षेत्र से उन्हें जनता का अपार समर्थन मिला है। उन्होंने कहा कि गाजियाबाद की जनता को अतुल गर्ग से काफी उम्मीदें हैं और वे पूरे महानगर का चहुमुखी विकास करेंगे। गाजियाबाद में स्थित सोसायटियों की सुविधाओं के लिए भी अतुल गर्ग से लोगों को काफा उम्मीदे हैं। इसके साथ ही गाजियाबाद की मूलभूत सुविधाओं की तरफ भी अतुल गर्ग अवश्य ध्यान देंगे।