रिपोर्ट :- अजय रावत
गाज़ियाबाद :- लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट द्वारा सोमवार को भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए शहीदे आजम भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव पार्क जीटी रोड साहिबाबाद के प्रांगण में जन-जन को शुद्ध जल मिले, प्याऊ का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर संस्था ने हजारों लोगों को मीठा जल शरबत वितरण किया कार्यक्रम का शुभारंभ समाज सेविका फूलमती यादव ने किया, यह आयोजन वीरेन्द्र यादव एडवोकेट के नेतृत्व में इंजी0 धीरेन्द्र यादव ने आयोजित किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शामिल रहे, लोगों में जल वितरण करने में सहयोग किया, वरिष्ठ समाजवादी चिंतक सी पी सिंह, राम यादव, परमानंद, चक्रधारी दूबे, अंशु ठाकुर, हाजी मोहम्मद सलाम, ड़ा0 देवकर्ण चौहान शामिल रहे, यह समारोह समाजवादी चिंतक शिक्षाविद संस्था के संस्थापक अध्यक्ष राम दुलार यादव ने सैकड़ों साथियों के साथ सामाजिक सद्भाव दिवस के रूप में मनाया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षाविद राम दुलार यादव ने कहा कि भीषण गर्मी में प्याऊ का शुभारंभ और मीठे जल शरबत का वितरण जन-जन को राहत प्रदान करेगा, ऐसे आयोजन से समाज में सद्भाव, भाईचारा, प्रेम और सहयोग की भावना का सूर्य उदय होता है, नफरत, अहंकार, ईर्ष्या, द्वेष, अंधविश्वास व अंधकार का सूर्य अस्त होता है, हमे विघटनकारी और विभाजनकारी ताकतों से सावधान रहना है, जो देश, समाज को जातिवाद, धार्मिक पाखंड के माध्यम से बाँट रही है, अनेकता में एकता कायम करना चाहिए, मिलजुल कर ऐसे आयोजन करते रहना चाहिए, जिससे यह संदेश वातावरण में गुंजायमान हो कि इन विभाजनकारियों के मंसूबे पर पानी फिर रहा है, वह हतोत्साहित हो गए है, क्योंकि आर्थिक रूप से सम्पन्न ताकतवर लोग झूठ का सहारा ले अफवाह फैला अपने उद्देश्य को पूरा करने में लगे हुए है, हमे सावधान रह सांप्रदायिक, जातिवादी ताकतों का मुक़ाबला सत्य, अहिंसा, करुणा, भगवान बुद्ध के संदेशों से करना है, तथा धर्मनिरपेक्ष ताकतों को बल प्रदान करना है, तभी सामाजिक न्याय, समता, स्वतन्त्रता, और बंधुता कायम करने में हम सफल होंगे| तभी सामाजिक सद्भाव भी कायम होगा|
कार्यक्रम में भाग लिया प्रमुख रहे, कैलाश चंद शिक्षाविद, राजदेवी चौधरी, संजू शर्मा, अनीता सिंह, ओम प्रकाश अरोड़ा, वीर सिंह सैन, एस0 एन0 जायसवाल, मुनीव यादव, एस0 एन0 अवस्थी, सम्राट सिंह यादव, फारुख सिद्दीकी, चंद्रबली मौर्य, अवधेश यादव, नागेन्द्र प्रसाद मौर्य, राजपाल यादव, चिंतामणि यादव, शिवशंकर आनंद, उपेन्द्र यादव, ब्रह्म प्रकाश, पंडित विनोद त्रिपाठी, राघवेश तिवारी, चक्रधारी दूबे, रिचा शर्मा, प्रतिमा शर्मा, शानू, प्रिया, नेहा शर्मा, सोनम वर्मा, भूमिका शर्मा, अभिषेक, गुड्डू यादव, अवधेश मौर्य, ध्रुव तिवारी, रोहित माथुर, महेन्द्र यादव, कपिल गुप्ता, विरेन्दर सिंह यादव, सर्वेश यादव, किशन यादव, विकाश साह, प्रेम चंद पटेल, सुरेश कुमार भारद्वाज, राजीव गर्ग आदि।