रिपोर्ट :- अजय रावत
गाज़ियाबाद :- एमएमएच कॉलेज में शनिवार को सभी स्नातक एवं व्यावसायिक पाठयक्रमों तथा एलएलबी के अर्ह छात्र/ छात्राओं में स्मार्ट फोन वितरित किए गए। महाविद्यालय में स्मार्ट फोन वितरण के संयोजक प्रो डीआर यादव ने बताया कि शासन के दिशा निर्देश के अनुपालन में बीएससी, बीएससी(शा. शिक्षा)बीए, बीकॉम, बीबीए, बीसीए तथा एलएलबी के छात्र छात्राओं को कुल मिलाकर 1757 स्मार्ट फोन दिए गए।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो (डॉ) पीयूष चौहान ने बताया कि छात्रों में मोबाइल के लिए विशेष उत्साह दिखा है और आशा है कि अपने शैक्षणिक उत्थान हेतु छात्र छात्राएं इसका उपयोग करेंगे, तभी ये युवा भारत को डिजिटल नेतृत्व दे पाएंगे।
स्मार्ट फोन वितरण में महाविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर डॉ क्रांतिबोध, प्रो पंकज त्यागी, प्रो अल्पा सिंह, प्रो ए के भार्गव, प्रो पवन कुमार, प्रो जीतेंद्र पाल, प्रो रीमा अग्रवाल, प्रो रविन्द्र प्रताप पटेल, डॉ राकेश कुमार, डॉ राखी द्विवेदी, प्रो दीप्ति रानी, डॉ श्वेता शोरे, प्रो शालू त्यागी आदि शिक्षकों ने विशेष योगदान दिया।