सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻
देहरादून :- आर्यन ग्रुप संस्था ने अपनी चौधवी क्लीन ग्रीन वॉक का आगाज किया जिसमें 100 वृक्ष एवं 1000 सेीड बॉन्ब बोये गए। इसके साथ ही वापसी के वक्त सफाई अभियान किया गया। सहतर्धारा किरसाली चौक से हेलीपैड वाली रोड तक वृक्षारोपण एवं सफाई अभियान किया गया । इसके पश्चात साइ मंदिर पर सभी लोग इकट्ठे हुए और मेड संस्था द्वारा एक नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया जिसमें लोगों को प्रकृति एवं नदियों के लुप्त होने एवं दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक किया गया। सुबह 6 बजे से ही विभिन्न संस्थाओं के युवा एवं युक्तियां इकट्ठा होना शुरू हो गए थे जिसमें आर्यन ग्रुप संस्था, अनबाउंड, मेड संस्था , आगाज़ फाउंडेशन, हिम जागृति, पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राएं एवं एस.एफ.एम संस्था के 70 से ज़्यादा लोग उपस्थित थे।
आर्यन ग्रुप संस्थान ने पिछले एक हफ्ते से अपने सभी सेंटरों में छोटे बच्चों द्वारा सीड्स बॉम्ब्स तैयार किए गए जिसमें अमरुद, बांस, आंवला , कचनार आदि के 1000 सीड बॉम्ब्स तैयार किये गए। सभी संस्थाओं के लोगों ने राजपुर रोड एवं सहसतर्धारा रोड की गाड़ियां रोक कर सभी आने जाने वाले वाहनों को सीड बॉम्ब्स वितरित किये जिससे कि लोग जहां से गुजरे वहां जंगल या खाली प्लॉट पर सीड बॉम्ब्स डाल सकें जिससे कि ज्यादा से ज्यादा पेड़ उग सके। इस अवसर पर आर्यन ग्रुप के अध्यक्ष फ़ैज़ी अलीम खान, प्रकाश रावत, आगाज़ फाउंडेशन के अध्यक्ष जे.पी.मैथानी, अनबाउंड के नमन गुप्ता, शिवम त्यागी, अम्बित मैलाना, सोशल एक्टिविस्ट पूजा चमोली, मैड संस्था की आर्ची, राकेश जेडली एवं पैट्रोलियम यूनिवर्सिटी के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे जो कि आर्यन ग्रुप संस्था में 2 महीने की इंटर्नशिप ले रहे हैं। इस बढ़ते तापमान में सभी ने मिल कर शपत ली के इस मानसून में शहर की अनेक हिस्सों में ज़्यादा से ज़्यादा वृक्षारोपण किया जाएगा।