रिपोर्ट :- अजय रावत
गाज़ियाबाद :- बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ गाजियाबाद के समस्त व्यापारीयो, सम्मानित सदस्य व भक्तों के सहयोग से एकत्रित की गई तीन ट्रैक खाद्य सामग्री व भंडारे के सामना के साथ श्री अमरनाथ यात्रा कश्मीर पर लगने वाले विशाल भंडारे के लिए चंदनवाड़ी बैंस कैम्प के लिए रवाना किया गया। संस्थापक सुभाष छाबड़ा के नेतृत्व में महंत विजय गिरी जी व महेश वशिष्ठ जी द्वारा हरी झंड़ी दिखाकर उनके गंतव्य स्थान पर रवाना किया गया।
इस हर्ष की बेला पर समिति के वरिष्ठ सेवादार राजू छाबड़ा, संजय गोयल व शुभम मेहता को उनके जन्मदिन की बधाई दी गयी। ट्रको की रवानगी के शुभ अवसर पर कुमुद गर्ग, राकेश गुसाईं,कमल किशोर,प्रमोद शर्मा,महेश कुमार,हरि मेहता मामा, महंत मनीष गिरी, बिट्टू चौधरी, पिंटू कुमार, बिट्टू बजाज, अनिकेत गर्ग अंश पंडित, नवनीत छाबड़ा, राहुल गर्ग, शुभम गर्ग, वैभव अग्रवाल, राकेश मोदी आदि प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे ।