रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाले एक कंपनी संचालक के ड्राइवर ने ही मालिक को चूना लगा दिया। ड्राइवर ने कार के 6 टायर रिम सहित व 3 चेन शिकंजे चोरी कर लिए और कार को ऑफिस पर खड़ा कर फरार हो गया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार न्यू आनंद विहार निवासी सुरेंद्र सिंह पुत्र जगपाल ने दी गई शिकायत में कहा कि उसकी यूनाइटेड लॉजिस्टिक के नाम से फर्म है। 20 मई को उसका ड्राइवर दिलीप कुमार प्यारेलाल उसकी कार संख्या आर जे14 जीपी 1479 डासना ले गया जहां उसने गाड़ी के 6 टायर रिम सहित व 3 चेन शिकंजे चोरी कर गाड़ी को ऑफिस पर खड़ी कर फरार हो गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।