सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻
गाजियाबाद :- दूसरे डीएस इंटर अकैडमी टूर्नामेंट अंडर 14 का फाइनल डीएस अग्रिम इलेविन व डीएस अरहम इलेविन के बीच खेला गया। फाइनल में 60 रन की जीत के साथ डीएस अग्रिम इलेविन टूर्नामेंट की विजेता बन गई। फाइनल लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम कविनगर खेला गया जिसमें डीएस अग्रिम इलेविन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम ने निर्धारित 35 ओवर में 6 विकेट पर 281 रन का मजबूत स्कोर खडा किया।
नैतिक मिश्रा ने शानदार बल्लेबाजी की व 146 रन की शतकीय पारी खेली। उन्होंने 105 गेंद पर 18 चौके व 8 छक्के लगाए। आधवान ने 32 व अग्रिम गुप्ता ने 29 रन का योगदान दिया। श्रुति पांडे ने 3 विकेट लिए। 282 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए डीएस अरहम इलेविन 34.5 ओवर में 221 रन पर आउट हो गई। विराट पांडे ने सबसे अधिक 68 रन बनाए। सैफन राणा ने 48 रन व नक्श तोमर ने 37 रन का योगदान दिया। चरित्र गुप्ता ने 4 व अविराज शर्मा ने 3 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार नैतिक मिश्रा को दिया गया।