रिपोर्ट :- अजय रावत
गाज़ियाबाद :- शूटिंग बाल फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान मे राष्ट्रीय स्तर पर शूटिंग बाल कोचिंग कोर्स आयोजित किया गया जिसमे अलग अलग राज्य से 48 सदस्यो ने भाग लिया। जिसमे 15 बालिका व 33 बालक थे। 9 जून को एच.आर.आई.टी.मेरठ रोड गाजियाबाद मे सभी सदस्यो को शूटिंग बाल फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष अंजुल अग्रवाल व शूटिंग बाल एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष अजय पाल सिंह ने सर्टिफिकेट व पहचान पत्र प्रदान किए।
शूटिंग बॉल एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश के महासचिव जीतराज तोमर ने सभी अतिथियो का स्वागत किया। शूटिंग बॉल सर्टिफिकेट से इन्कम टैक्स विभाग मे भारत सरकार की नौकरी मे चयनित होने पर सिकरोड गांव की रहने वाली अन्तरराष्ट्रीय खिलाडी तनु चौधरी को सभी ने शुभकामना दी। इस अवसर पर शूटिंग बाल फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव रवीन्द्र सिंह तोमर, डाक्टर ओ.पी.माचरा,जयप्रकाश, अतुल कुमार उपस्थित रहे।