रिपोर्ट :- अजय रावत
गाज़ियाबाद :- शहीदों के सरताज पाँचवें गुरू साहिब श्री गुरू अरजन देव जी के शहीदी दिवस पर गुरुद्वारा जी ब्लॉक कविनगर द्वारा मेन रोड पर ठंडे व मीठे शरबत की छबील लगाकर लोगों को शरबत व छोलों का प्रसाद वितरित किया।
गुरु अरजन देव जी के संगत को ईश्वर व मानवता का संदेश देने पर उनके बढ़ते जनाधार से डरकर तत्कालीन मुग़ल सम्राट जहांगीर ने जून की तपती धूप में गर्म तवे पर बैठाकर शहीद किया था। गुरु अरजन देव जी द्वारा सुखमनी साहिब की रचना की गई व गुरु ग्रंथ साहिब जी का सम्पादन भी कराया गया था।
इस अवसर पर गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष रवीन्द्र सिंह जौली, गुरमिन्दर सिंह, देवेन्द्र सिंह, जसमीत सिंह, सरदार एस पी सिंह, जसबीर सिंह सलूजा, महेंद्र सिंह, ज्ञानी राजेंद्र सिंह आदि सेवादार संगत की सेवा में रहे।