रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- देश में लगातार तीसरी बार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए की सरकार बन गई है। 9 जून को शपथ गृहण कर नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बन गए हैं। नरेंद्र मोदी के द्वारा पीएम पद की शपथ लेने के बाद गुलमोहर एन्क्लेव आडब्लूए की पूर्व अध्यक्षा रश्मि चौधरी ने नरेंद्र मोदी को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में हमारे देश का मान सम्मान वैश्विक पटल पर बढ़ा है। इस बार भी पीएम मोदी देश के लिए कुछ और बेहतर करेंगे।