रिपोर्ट :- अजय रावत
गाज़ियाबाद :- संतोष हॉस्पिटल में ब्लड बैंक कार्यशाला द्वारा वर्ल्ड ब्लड डोनेशन डे के अवसर पर गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें रक्तदान करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। और रक्तदान करने से कोई भी दिक्कत परेशानी नहीं आती है, इस विषय पर मेडिकल विशेषज्ञ और डॉक्टर ने अपने-अपने सुझाव दिए, समाज में चली आ रही मिथ जिसमें बताया जाता है रक्तदान करने से अन्य अन्य तरह की समस्याएं आती हैं सभी मिथ का वैज्ञानिक दृष्टिकोण से खंडन किया गया और रक्तदान महादान इस विचार को वल दिया गया।
गोष्टी मे लगभग मेडिकल के 125 स्टूडेंट्स और डॉक्टर्स ने भाग लिया। ब्लड बैंक प्रमुख अमित वर्मा, टेक्निकल ऑफीसर मड़िकम, टेक्निकल सुपरवाइजर शशि शुक्ला, टेक्नीशियन गौरव चौहान, टेक्नीशियन सुमित रौतेला, टेक्नीशियन विजय ,IHBT हेड डॉक्टर मयूरीका एस त्यागी ने भाग लिया, कार्यक्रम के चीफ गेस्ट चिकित्सा निदेशक मनीष साबरवाल, मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉक्टर अल्पना , मेडिकल डीन डॉ अलका अग्रवाल उपस्थित रहे। सीएसआर प्रमुख श्वेता चौधरी ने समझाया रक्तदान महादान है रक्तदान करने से कोई भी दिक्कत परेशानी नहीं होती है, रक्तदान के द्वारा हम कई जान बचा सकते हैं।