सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻
गाजियाबाद :- आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड आरडीसी में गुरूवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में नीट 2024 की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड, एईएसएल के क्षेत्रीय निदेशक परमेश्वर झा ने सभी स्टूडेंट्स को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धि पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि नीट 2024 की परीक्षा में संस्थान के छात्र-छात्राओं ने इतिहास रच दिया है। हिसार के कनिष्क पंवार ने 720 में 701 अंक हासिल किए। आरिश मलिक ने 690 अंक, अनन्या बत्रा ने 687 अंक, ध्रुव यादव ने 685 अंक, जीत पाल ने 675 व सोहम जैन ने 673 अंक हासिलकिए। गाज़ियाबाद के 41 छात्र-छात्राओं ने 650 व उससे अधिक अंक हासिल किए।
स्टूडेंटस ने कहा कि उनकी उपलब्धि में उनके परिवार, शिक्षकोंए और आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड का बड़ा हाथ है। स्टूडेंट्स नीट को क्रैक करने के लिए दो साल के क्लासरूम कोर्स में आकाश के साथ शामिल हुए थे, जिसे दुनिया की सबसे कठिन प्रवेश परीक्षा माना जाता है। परीक्षा में उन्होंने शानदार सफलता प्राप्त की। हमें अपने स्टूडेंट्स की उपलब्धि पर गर्व महसूस हो रहा है। नीट परीक्षा उन स्टूडेंटस के लिए होती है, जो भारत में सरकारी और निजी संस्थानों में स्नातक चिकित्सा ;एमबीबीएस, दंत चिकित्सा, बीडीएस और आयुष बीएएमएस, बीयूएमएस, बीएचएमएस आदि पाठ्यक्रम करना चाहते हैं। संस्थान के शाखा प्रमुख मुकेश ऋषि, शैक्षणिक प्रमुख नितेश भारद्वाज व विभागाध्यक्ष रसायन विज्ञान प्रतीक मेहरा भी मौजूद रहे।