◼️आयोजकों द्वारा बांटे गए पास भी नहीं भर पाए स्टेडियम
रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- टी-20 वर्ल्ड कप को डिजिटल स्क्रीन पर दिखाने की योजना पहले ही मैच में धूल चाटती नजर आई। 4 के स्क्रीन पर चल रहे मैच को देखने में दर्शकों ने जरा भी दिलचस्पी नहीं दिखाई। वहीं जिन मुख्यातिथियों को डिजिटल स्टेडियम का शुभारंभ करना था वो भी तय समय के काफी देर बाद पहुंचे।
बता दें कि 5 जून को टी-20 वर्ल्ड कप का पहला मैच आयरलैंड और इंडिया के बीच खेला गया। यह मुकाबला न्यूयॉर्क के नसाउ इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया।
वहीं इस बार टी-20 मुकाबला विदेश में होने के कारण गाजियाबाद के क्रिकेट प्रेमियों के लिए राज स्टेडियम में डिजिटल स्क्रीन पर मैच दिखाने की योजना बनाई गई थी। लेकिन पहले ही दिन यह योजना औंधे मुंह आ गिरी और उम्मीद से भी कम टिकिट बिक पाए। जिससे स्टेडियम में मैच दिखाने के आयोजक सैक एंटरटेनमेंट निराश दिखे। इस मैच के पास बाँटने के बावजूद भी लोग मैच देखने नहीं पहुंचे।