रिपोर्ट :- अजय रावत
गाज़ियाबाद :- अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस है नमामि गंगे समिति एवं वन विभाग गाज़ियाबाद के आमंत्रण पर अमित्र फाउंडेशन्स द्वारा भी अपने खिलाड़ी छात्राओं के साथ योग क्लास में प्रतिभाग किया एवं अपनी उपस्थिति दर्ज की। नगर निगम बालिका इन्टर कॉलेज सिहानी गाज़ियाबाद, मकनपुर, एवं कैला भट्टा की छात्राओं ने सेहजयोग और योग को जाना और योग क्रियाएं भी की। योग क्लास के उपरांत छात्राओं ने वहां स्थापित झूलों का आनन्द लिया, स्विमिंग पूल का और बचपन जीया ऐसा लग रहा था जैसे ये सभी खुशियों के आकाश को छू कर लोट रहे हैं।
लेकिन परिंदा बन कर इस आकाश में अभी और ऊंचा और ऊंचा उड़ना चाहते हैं, लेकिन वापसी तो इस जमीं पर ही होनी है सभी के चेहरों पर खुशी देख ये मन भी जीवंत हो गया। कैला भट्टा कॉलेज से शमीम, मकनपुर कॉलेज से विनीता मैडम का सभी छात्राओं ने आभार व्यक्त किया, स्कूल कॉलेज की छुट्टियों का आनन्द सभी को शायद आज ही प्राप्त हुआ ऐसा महसूस हुआ की जैसे योग के साथ आज पिकनिक भी है। बी एल बत्रा एडवोकेट एवं अमित्र फाउंडेशन्स द्वारा ऐसे प्रयास, कार्यक्रम किए जाते रहे हैं और किए जाते रहेंगे। समिति द्वारा सभी प्रतिभागियों को नाश्ता कराया गया एवं टी शर्ट वितरित की गई सभी का आभार व्यक्त किया गया।