◼️आज समाज व देश को महंत मुकेशानंद गिरी महाराज वैद्य जैसे संतों की ही जरूरत है
सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻
गाजियाबाद :- महंत मुकेशानंद गिरी वैद्य के श्री सिद्धेश्वर महादेव कुटी, मकरेड़ा के महंत बन जाने के बाद से उन्हें बधाई देने, उनसे मिलकर उनका आशीर्वाद लेने वालों का तांता लगा हुआ है। समाज सेवी देवेंद्र हितकारी व पूर्व पार्षद विनोद त्यागी भी श्री सिद्धेश्वर महादेव कुटी, मकरेड़ा पहुंचे और उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना की। पूजा-अर्चन के बाद उन्होंने महंत मुकेशानंद गिरी वैद्य से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया। देवेंद्र हितकारी ने कहा कि वे महंत मुकेशानंद गिरी वैद्य जी को तबसे जानते हैं, जबसे एक वैद्य के रूप में जन सेवा कर रहे है। महंत जी बिना लोभ लालच के प्रेमवश लाखों असाध्य रोगियों के कष्ट व असाध्य रोगों को खत्म कर उन्हें पूरी तरह से स्वास्थ्य कर चुके हैं। महंत मुकेशानंद गिरी वैद्य जी दिव्यांग बच्चों के लिए भी वर्षो से कार्य कर रहे हैं। उनकी शिक्षा, कार्यकौशल, व पुनर्वास जैसी सुविधाओं की जिम्मेदारी उन्होंने उठा रखी है और इसके लिए वे स्पेशल स्कूल का संचालन भी कर रहे हैं।
दिव्यांग बच्चों को शिक्षित कर आत्मनिर्भर बनाकर वे उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोडने का कार्य कर रहे हैं। आर्थिक रूप से पिछड़े महिला, पुरुष, बुजुर्ग व बच्चों सभी के उत्थान के लिए कार्य करते आ रहे हैं। अब उन्होंने सन्यास जीवन धारण किया है और महंत बन गए हैं तो महंत के रूप में वे सामाजिक समरसता व आत्मिक उन्नति के लिए कार्य कर रहे हैं। हजारों लोगों को नया जीवन देने, हजारों दिव्यांग बच्चों की जिंदगी संवारने के बाद भी इसका श्रेय महंत मुकेशानंद गिरी वैद्य भगवान की कृपा व अपने गुरू श्रीमहंत नारायण गिरी महाराज को देते हैं तो यह उनकर विनम्रता व महानता ही है। आज समाज व देश को उन जैसे संतों की ही जरूरत है, जो सनातन धर्म, समाज व देश को मजबूत करने का कार्य बिना किसी स्वार्थ के करें।