◼️भारतीय योग संस्थान द्वारा आयोजित योग शिविर के समापन पर हुआ प्रसाद वितरण
रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- भारतीय योग संस्थान द्वारा राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एन्क्लेव सोसाइटी में आयोजित दो दिवसीय संस्कार एवं योग शिविर का मंगलवार को समापन हो गया। शिविर के समापन पर प्रसाद वितरण किया गया। शिविर के दूसरे दिन बच्चों ने सीखे हुए प्राणायाम व आसनों का अभ्यास किया। शिविर के दूसरे दिन योग से अपनी दिनचर्या को सुधारने के बारे में बताया गया। योग के हमारे जीवन मे पड़ने वाले सकारात्मक प्रभावों के बारे में भी शिविर में बताया गया। मंगलवार को योग शिविर में योग शिक्षिका अलका बाटला ने बच्चों को बताया है कि हमारे पास योग की शक्ति है जिसने भारतवर्ष को विश्व गुरु बनाया है।
आरडब्लूए अध्यक्ष मनवीर चौधरी ने भारतीय योग संस्थान संस्था का गुलमोहर एनक्लेव के बच्चों के लिए योग एवम संस्कार शिविर आयोजित करने के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि योग शरीर को निरोगी व मन-मस्तिष्क को चुस्त रखने का उत्तम साधन है। गुलमोहर एनक्लेव निवासी सविता सिंह ने बताया कि भारतीय योग संस्थान की ओर से गुलमोहर एनक्लेव की महिलाओं को निशुल्क योगा सिखाया जाता है। मंगलवार को योग शिविर के समापन पर भारतीय योग संस्थान एवं गुलमोहरवासियों के सहयोग से बच्चों को ठंडे पानी की बोतलें, टिफिन बॉक्स, नमकीन,बिस्कुट, चॉकलेट्स और प्रसाद वितरण भी किया गया।