रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- भारतीय युवा मोर्चा के राष्ट्रीय सदस्य धनंजय शर्मा ने सोमवार को भारत की पहली महिला वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से उनके घर पर मुलाकात की। उन्होंने इस अवसर पर उन्हें बीजेवाईएम(भारतीय जनता युवा मोर्चा) मैगज़ीन भी भेंट की। धनंजय गाजियाबाद के रहने वाले हैं और इस मैगजीन के नेशनल टीम मेम्बर व भाजपा युवा मोर्चा राष्ट्रीय कार्यालय के सदस्य भी हैं। 

धनंजय शर्मा पार्टी के कार्यों में भी सक्रिय भूमिका अदा करते हैं। वित्त मंत्री से मुलाकात के दौरान धनंजय ने वित्त मंत्री की फाइनेंस और इकोनॉमिक व्यवस्था, कोरोना महामारी के दौरान आये अंतरराष्ट्रीय व्यवधानों से निपटने की कार्यकुशलता की जमकर तारीफ की। उन्होंने वित्त मंत्री द्वारा विद्यार्थियों और युवाओं के हित में लिए गए ठोस निर्णयों की भी सराहना की।
Previous Post Next Post